तालिबान ने 72 अफगान सिखों और हिंदुओं को वायुसेना के विमान में चढ़ने से रोका

नमन सत्य ब्यूरो
शनिवार को अफगानिस्तान संसद के दो अल्पसंख्यक सदस्य व अफगान सिख और हिंदुओं के एक जत्थे सहित कुल 72 लोगों को तालिबान ने भारतीय वायु सेना (IAF) के विमान में चढ़ने से रोक दिया। तालिबान की तरफ से कहा गया कि ये सभी लोग अफगानी है, लिहाजा उन्हें जाने नही दिया जायेगा। जिसके बाद इन 72 लोगों को काबुल एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया। वहीं इस मामले में विश्व पंजाबी संगठन (डब्ल्यूपीओ) के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह साहनी ने बताया कि अफगान से भारत लौट रहे अफगान सिखों और हिंदुओं का पहला जत्था शुक्रवार से हवाई अड्डे पर 12 घंटे से भी ज्यादा समय से विमान का इंतजार कर रहा था। जैसे ही विमान एयरपोर्ट पहुंचा तो तालिबान लड़ाकों ने उन्हें IAF के विमान में चढ़ने से रोक दिया और कहा कि वो सभी अफगानी हैं, इसलिए उन्हें देश छोड़ कर जाने की इजाजत नही है। फिलहाल ये सिख का जत्था सुरक्षित काबुल स्थित गुरुद्वारा दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी करता परवान पर है। साहनी ने कहा कि “अब अफगान सिखों और हिंदुओं को वापस लाने का एकमात्र तरीका है कि सरकार को तालिबान के साथ बातचीत करनी होगी और उन्हें बताना होगा कि सिखों को इस साल के अंत में गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती समारोह के लिए भारत आना है। आपको बता दें कि अफगान सिख और हिंदू, अफगानिस्तान के नागरिक हैं। जो लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत आते- जाते रहते हैं।