बिहार: जाति गणना की मांग को लेकर सोमवार को 10 दलों को साथ PM मोदी से मिलेंगे नीतीश कुमार

बिहार ब्यूरो
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि सोमवार को वो 10 अन्य दलों के नेताओं के साथ जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। नीतीश ने कहा कि हम सभी 10 दलों की इच्छा है कि जातिगत जनगणना हो। इसको लेकर हम सभी लोग पीएम से मिलेंगे और मुझे उम्मीद है कि इस पर सकारात्मक चर्चा भी होगी। आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से जनता दल यूनाइटेड प्रमुख नीतीश कुमार जाति आधारित जनगणना की मांग कर रहे हैं। हालांकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय लोकसभा में बोल चुके है कि केंद्र जाति आधारित जनसंख्या गणना नहीं करेगा। जिसके बाद 31 जुलाई को नीतीश ने कहा था कि वो जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर पीएम मोदी से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही नीतीश ने कहा की इस जनगणना से एनडीए गठबंधन पर राज्य में कोई भी प्रभाव नही पड़ेगा। आपको ये भी बता दें कि बिहार विधानसभा में जाति-आधारित जनगणना के लिये समर्थन में दो बार प्रस्ताव पारित किए हैं। जिसमें सभी दलों के नेताओं ने इसके पक्ष में मतदान किया था।