सावधान: देश में नकली वैक्सीन का इंपोर्ट एक्सपोर्ट जोरों पर, WHO ने जाहिर की चिंता

दिल्ली ब्यूरो
अगर आप देश में कोरोना वैक्सीन लगवाने की सोच रहे हैं तो थोड़े सतर्क हो जाइए क्योंकि देश में इन दिनों कोरोनावायरस वैक्सीन की नकली वायल तेजी से इंपोर्ट एक्सपोर्ट हो रही है। जिसके चलते लोगों को नकली वैक्सीन भी लगाई जा रही है। दरअसल इस बात की जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने दी है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक भारत और युगांडा में इन दिनों तेजी से नकली वैक्सीन लगाई जा रही है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक इस बात की जानकारी उन्हें मरीजों से लगी। वही इसके अलावा सिरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदार पूनावाला ने भी माना है कि देश में नकली कोरोनावायरस वैक्सीन की सप्लाई जोरों पर है, क्योंकि जो नकली वैक्सीन पकड़ी गई है वह 2ml की वायल में थी। जबकि सिरम इंस्टीट्यूट 2ml के वायल में वैक्सीन तैयार ही नहीं करता है।
ऐसे करें नकली और असली वैक्सीन में फर्क
अब आप सोचेंगे कि आखिरकार नकली और असली वैक्सीन में फर्क कैसे किया जाए तो इसके लिए हम आपको बताने जा रहे हैं। अगर आप वैक्सीन लगवाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले किसी भी प्राइवेट संस्था या फिर प्राइवेट वैक्सीन केंद्र को छोड़कर आप सरकार द्वारा बनाए जा रहे वैक्सीन इन केंद्रों पर वैक्सीन लगवाएं, क्योंकि जो सरकार द्वारा वैक्सीन केंद्र बनाए गए हैं। वहां पर वैक्सीन की पूरी पड़ताल के बाद ही वैक्सीन को भेजा जाता है ऐसे में इन वैक्सीन केंद्रों पर नकली वैक्सीन के चांस बेहद ही कम रहते हैं। इसके अलावा आप जब भी वैक्सीन लगवा रहे हो तो सबसे पहले वैक्सीन के वायल की जांच कर लें, क्योंकि वैक्सीन कंपनियां 2ml के वायल में वैक्सीन तैयार नहीं कर रही है। इसके अलावा आप वैक्सीन पर दिए गए इंस्ट्रक्शन को भी पढ़ सकते हैं क्योंकि कई बार इन इंस्ट्रक्शन पेपर में भी नकली सूचनाएं दी जा रही हैं। जिससे आप बेहद ही आसानी से नकली और असली वैक्सीन में फर्क समझ सकते हैं। इसके अलावा एक और तरीके से आप वैक्सीन को चेक कर सकते हैं, जब आप वैक्सीन लगवा रहे हो तो उससे पहले वैक्सीन की वॉयल को अपने हाथों में लेकर देखें कि उसके अंदर ग्लूकोस जैसा पदार्थ तो नहीं है। अगर वैक्सीन वॉयल में वह पदार्थ नजर आता है तो वैक्सीन नकली है। इन तरीकों से आप नकली वैक्सीन लगवाने से बच सकते हैं।
WHO ने सप्लायर और डिस्ट्रीब्यूटर को किया सतर्क
नकली वैक्सीन की खबर सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने सभी सप्लायर और डिस्ट्रीब्यूटर को अलर्ट जारी किया है कि वो रजिस्टर्ड जगह से ही वैक्सीन को ले और उसके बाद किसी अन्य जगह भेजें। इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ ने बेहद चिंता जाहिर की है कि आखिरकार इन नकली वैक्सीन को खत्म करना बेहद जरूरी है नहीं तो आगामी दिनों में बेहद चिंताजनक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।