December 5, 2024

IGNOU ने फिर बढ़ाई री रजिस्ट्रेशन की तारीख, 31 अगस्त तक छात्र कर सकेंगे आवेदन

0
IGNOU extend re regestration date

दिल्ली ब्यूरो

एक बार फिर इग्नू ने री रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे पहले जुलाई सेशन के री रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 16 अगस्त तक रखी गई थी, लेकिन जब छात्रों द्वारा री रजिस्ट्रेशन भारी संख्या में नहीं कराया गया, तो उनको ध्यान में रखते हुए मजबूरन इग्नू को तारीख आगे बढ़ानी पड़ी। ऐसे में अब इग्नू ने री रजिस्ट्रेशन और फ्रेश रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ाते हुए 31 अंतिम तारीख का ऐलान किया है। इसके साथ ही इग्नू ने छात्रों से अपील की है कि वह 31 अगस्त का इंतजार किए बगैर जल्द से जल्द री रजिस्ट्रेशन करवा ले। अंतिम समय में एक साथ जब छात्र री रजिस्ट्रेशन करते हैं तो उस वक्त छात्रों को तकनीकी समस्याओं से जूझना पड़ता है लिहाजा वह जल्द से जल्द रिजेस्ट्रेशन करवा लें।

ऐसे कर सकते हैं री रजेस्ट्रेशन

सबसे पहले छात्र इग्नू की ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर री रजिस्ट्रेशन के नोटिफिकेशन पर क्लिक करके या फिर डायरेक्ट onlinerr.ignou.ac.in पर लॉगिन करके दिए गए निर्देशों के अनुसार फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *