काबुल से गाजियाबाद हिंडन एयरबेस पहुंचा ग्लोबमास्टर C17 एयरक्राफ्ट

दिल्ली ब्यूरो
अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे के बाद वहां के हालात बेहद भयावह हो चुके हैं। हर किसी के चेहरे पर मौत का डर साफ झलक रहा है, क्योंकि तालिबानियों द्वारा लगातार रुक रुक कर गोलीबारी की जा रही। ऐसे में अब भारत सरकार ने ग्लोबमास्टर c17 एयरक्राफ्ट के जरिए काबुल से लगभग 120 लोगों को गुजरात के जामनगर लाया गया है। जिसे लंच के बाद इन लोगों को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लाया गया। इन सबके बीच भारतीय सरकार की तरफ से कहा गया है कि विदेश मंत्रालय लगातार उन लोगों के संपर्क में बना हुआ है, जो अपने वतन वापस लौटना चाहते हैं। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह जानते हैं की अभी कुछ अन्य भारतीय लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं। उन सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। एक-दो दिन में उन सभी लोगों को एअरलिफ्ट के जरिए वापस अपने वतन लाया जाएगा। जिन लोगों को अफगानिस्तान से भारत लाया जा रहा है उन लोगों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा की प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि जल्द से जल्द सभी भारतीयों को भारत सुरक्षित लाया जा सके। भारत सरकार की तरफ से उन सभी लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9717785379 जारी किया गया है, जो लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं। फिलहाल जिन लोगों को काबुल से जामनगर लाया गया है। उन लोगों का एक सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। जो वंदे मातरम और भारत माता की जय कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। बरहाल जामनगर के बाद अब ग्लोबमास्टर c17 एयरक्राफ्ट को गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा दिया गया है।