ओलंपिक विजेता रवी दहिया के नाम पर होगा दिल्ली का सरकारी स्कूल

नई दिल्ली ब्यूरो
एक तरफ देश में ओलंपिक विजेताओं पर करोड़ों रुपए के इनामों की बौछार हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ विजेताओं को बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बड़ा ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने अब दिल्ली के आदर्श नगर स्थित (बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल) के नाम को बदलकर अब ओलंपिक रजत पदक विजेता रवी दहिया के नाम पर रखने का फैसला किया है। आपको बता दें कि बीते 10 अगस्त को अरविंद केजरीवाल ने रवी दहिया से उनके आवास पर मुलाकात की थी, और उनको जीत की बधाई दी थी। ऐसे में अब दिल्ली सरकार की तरफ से रवि दहिया के सम्मान में बड़ा ऐलान किया गया है। बताया जाता है कि जिस स्कूल का नाम दिल्ली सरकार रवी दहिया के नाम पर रखने जा रही है। उसी स्कूल से रवी दहिया ने पढ़ाई की थी। आपको बता दें कि ओलंपियन रवि दहिया हरियाणा के सोनीपत जिले के नाहरी गांव के किसान परिवार से तालुक रखते हैं। उन्होंने हाल ही में देश को टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक दिलाया था। ऐसे में कहा यह भी जा रहा है कि बहुत जल्द रवी दहिया शादी के बंधन में भी बनने वाले हैं, क्योंकि हाल ही में रवि के पिता ने एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि रवि के टोक्यो से आते ही उसके शादी के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा।