INDvsEND: खेल के बीच ईशांत शर्मा और ऋषभ पंत पर नाराज होते दिखे कप्तान विराट कोहली

स्पोर्टस डेस्क
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का यूं तो किसी ना किसी बात को लेकर फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार विराट कोहली का बेहद ही गुस्साए अंदाज में वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान मैच के चौथे दिन जब मैदान पर ऋषभ पंत और इशांत शर्मा खेल रहे थे तो उसी वक़्त एक का एक विराट कोहली ऋषभ पंत और इशांत शर्मा पर नाराज होते दिखे। दरअसल चौथे दिन की शाम को मैदान पर रोशनी कम पड़ रही थी, बावजूद इसके ईशांत शर्मा और ऋषभ पंत मैदान पर खेले जा रहे थे। जब इंग्लैंड के कप्तान को आभास हुआ कि मैदान पर रोशनी कम पड़ रही है तो उन्होंने बेहद चालाकी दिखाते हुए एंपायर से नई गेंद मंगाने की अपील की। जब इस बात की जानकारी कप्तान विराट कोहली को लगी तो स्टेडियम की बालकनी से विराट कोहली इशांत शर्मा और ऋषभ पंत को लाइट का इशारा करते हुए नाराज होने लगे क्योंकि इन दोनों खिलाड़ी की तरफ से एंपायर से रोशनी की शिकायत नहीं की गई थी।
कोहली के गुस्सा होने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एंपायर से मैदान पर कम रोशनी होने की शिकायत की, जिसके बाद एंपायर ने रोशनी की जांच करवाई तो रोशनी कम पाई गई और चौथे दिन के मैच को वहीं समाप्त कर दिया गया। चौथे दिन के मैच की समाप्ति तक भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन रहा। इन सबके बीच भारत फिलहाल 154 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है। ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा 4 रन के स्कोर पर नाबाद हैं।