नवजोत सिंह सिद्धू की अमरिंदर को चुनौती, बोले कृषि कानून मुद्दे पर फेल हुए सीएम तो विधायक उठायेंगे मुद्दा

पंजाब ब्यूरो
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह में एक बार फिर खिंचतान देखने को मिली है। दरअसल एक बार फिर सिद्धू ने अमरिंदर को खुलेआम चुनौती दी है। सिद्धू ने कहा कि अमरिंदर तीन कृषि कानूनों को लेकर एक कार्यक्रम करने जा रहे है। ऐसे में अगर उनका कार्यक्रम विफल होता है तो उसके बाद कांग्रेस के सभी विधायक किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ आगे आते हुए अपने फैसलें लेंगे। उस दौरान सिद्धू ने कहा कि ये तीन काले कानून भारत के संघीय ढांचे पर हमला है। इसलिये हम इन तीनों कृषि कानूनों को पंजाब में लागू नहीं होने देंगे। वही दूसरी तरफ सिद्धू के इस तरह के बयान को देखते हुए बुधवार को अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी से मुलाकात की और कहा कि सिद्धू सरकार के विरोध में काम कर रहे है। सिद्धू लगातार सरकार पर ही हमलावर है, ऐसे में ये सरकार के लिये आने वाले समय में ठीक नही है। अमरिंदर की शिकायत के बाद सोनिया गांधी ने पंजाब प्रभारी हरीश रावत मामले में कार्रवाई करने की बात कही। आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सिद्धू की पदोन्नति के सभी विरोधों को खारिज करते हुए, उन्हें पंजाब अध्यक्ष नियुक्त किया था। वही दूसरी तरफ सिद्दू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद सोनिया गांधी और सीएम के बीच यह पहली मुलाकात हुई थी।