July 8, 2024

किन्नौर भूस्खलन: हादसे में 4 की मौत व 30 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका, राहत बचाव कार्य जारी

0

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। किन्नौर में भूस्खलन में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात घायलों को अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। वही इस भूस्खलन में मलबे में 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका भी बनी हुई है।

किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन ने बताया कि 40 से अधिक यात्रियों को ले जा रही हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस सहित कई वाहन मलबे में दब गए हैं। इसके आगे उन्होंने बताया कि बस किन्नौर के रिकांग पियो से शिमला जा रही थी। फिलहाल भूस्खलन स्थल पर 43वीं बटालियन, 17वीं बटालियन और 19वीं बटालियन की आईटीबीपी टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। इसके अलावा घटनास्थल पर एनडीआरएफ, सीआईएसएफ और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल घटना स्थल से बस चालक और कंडक्टर सहित दस लोगों को बचाया जा चुका है। इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की और केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *