जयपुरः राहुल गांधी और ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज, रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
जयपुर की एक सत्र अदालत में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और ट्विटर के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल मामले के शिकायतकर्ता व बीजेपी नेता जितेंद्र गोथवाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हाल ही में दिल्ली छावनी क्षेत्र में नौ वर्षीय लड़की की हत्या और जबरन अंतिम संस्कार किया गया था। उसी मामले में राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था। जिसमें बच्ची की पहचान उजागर की गई थी। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नांगल गांव के नाबालिग मृतक परिजनों से मुलाकात की थी। उसके बाद राहुल ने ट्विटर पर परिवार के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। हालांकि बाद में उन तस्वीरों को मृतक परिजनों के कहने पर हटाया गया था। वही राहुल के ट्वीट के बाद मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस और ट्विटर से संपर्क किया था, और लड़की के परिवार की तस्वीरें पोस्ट करने के पर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। उस दौरान NCPCR ने कहा था कि राहुल गांधी ने किशोर न्याय अधिनियम और POCSO अधिनियम का उल्लंघन किया है। वही दूसरी तरफ राहुल गांधी के इस पोस्ट के बाद ट्वीटर ने भी एक्शन लेते हुए राहुल के एकाउंट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। गौरतलब है कि दिल्ली में नौ साल की बच्ची के साथ घटी घटना और मौत के बाद उनके परिवार से राहुल गांधी के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और माकपा नेता वृंदा करात ने भी परिवार से मुलाकात की थी।