अभिषेक बनर्जी के काफिले हमले को ममता ने बताया निंदनीय, बोली TMC कार्यकर्ताओं को बीजेपी कर रही है प्रताड़ित

नेशनल डेस्क
हाल ही में त्रिपुरा में अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हुए हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कई गंभीर आरोप लगाए है। ममता ने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है। वहां अराजकता का माहौल बना हुआ है। ममता ने कहा कि वो अभिषेक और पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों की निंदा करती हैं। इसके आगे ममता ने कहा कि सुदीप और जया छात्र हैं और वो त्रिपुरा गए थे। उन पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हमला करते हुए उनका सिर फोड़ दिया, हैरानी की बात ये है कि सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में होता रहा और पुलिस आंख बंद किये बैठी रही। पुलिस ने किसी की कोई मदद नही की, इसके आगे ममता ने कहा कि बीजेपी को ‘राक्षसी पार्टी’ करार देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है वहां टीएमसी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन वे इस तरह के हमलों से जरा भी डरने वाली नही है।