देश में कोरोना: तीसरी लहर का प्रकोप शुरू, 24 घंटे में 45000 नए संक्रमित केस, 465 मरीजों की मौत

नेशनल डेस्क
देश में एक बार फिर कोरोनावायरस के आंकड़ों ने रफ्तार पकड़ी है। एक महीने बाद गुरुवार को देश में 45000 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। इस दौरान 40897 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए तो वहीं पिछले 24 घंटे में 465 मरीजों ने कोरोनावायरस संक्रमण से जूझते हुए दम तोड़ दिया।
देश में कोरोना के आंकड़े
देश में कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 18 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। वही 3 करोड़ 10 लाख मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हुए है। देश में अब तक कोरोना से कुल 4 लाख 26 हजार मौतें भी हो चुकी है। जिसके बाद देश में अब कुल 4 लाख 8 हजार मरीजों का उपचार जारी है।
इन राज्यों के कोरोना का प्रकोप जारी
केरल में कोरोना संक्रमण का भयंकर प्रकोप जारी है। यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार 20 हजार से ऊपर संक्रमित मामले सामने आ रहे है। जिसके चलते कुल आंकड़ों में भी भारी वृद्धि देखी जा रही है। केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान 22040 नए संक्रमण मामले दर्ज किए गए। वहीं 19478 मरीज संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे। इस दौरान 117 लोगों ने कोरोनावायरस से जूझते हुए दम तोड़ दिया। इसके अलावा झारखंड, गोवा, पुडुचेरी, हिमाचल प्रदेश में अभी भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां जारी है।