July 8, 2024

नाहरी गांव में रवि के स्वागत की तैयारियां जोरों पर, मां भी कर रही बेटे का बेसब्री से इंतजार

0

सोनीपत, हरियाणा

टोक्यो ओलिंपिक में देश के नाम सिल्वर मेडल करने वाले सोनीपत जिले के गांव नाहरी में रवि दहिया के स्वागत की तैयारियां जोर शोर से शुरू की जा चुकी हैं। चारों तरफ गांव में सिर्फ और सिर्फ खुशी का ही माहौल नजर आ रहा है। हालांकि रवि के फाइनल मैज के दौरान केवल परिवार को ही नहीं, बल्कि हर भारतीय को रवि से गोल्ड मेडल की आस थी। हालांकि वो टूट गई, क्योंकि टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार को 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल में भारतीय रेसलर रवी दहिया को दो बार के वर्ल्ड चैंपियन रूस के जावुर युगुऐव ने रवि को 3 पॉइंट से हरा दिया था। इन सबके बीच जब रवि रूसी रेसलर के साथ कुश्ती खेल रहे थे तब उनके गांव में फाइनल मैच देखने वालों का तांता लगा था, लेकिन जैसे ही रवि को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा,  उस दौरान सभी ग्रामवासी बेहद निराश हो गए। ऐसे में रवि की मां ने कहा कि उनका लाल पिछले 1 साल से उनसे दूर है, ऐसे में अब वो जब घर आएगा तो सबसे पहले उसे अपने सीने से लगाएंगी। इसके साथ ही रवि की मां ने कहा कि गोल्ड मेडल नहीं आ सका तो क्या हुआ, बेटे ने सिल्वर तो जीत ही लिया है। अगली बार ओलंपिक में उनका बेटा देश के लिए गोल्ड मेडल भी हासिल करेगा। वहीं दूसरी तरफ रवी दहिया के पिता राकेश दहिया कहते हैं कि रवि गोल्ड पाने के लिए बहुत मेहनत किया करते था। हालांकि वह इस फाइनल मैच में गोल्ड नहीं जीत सका, लेकिन भविष्य में रवि देश के लिए जरूर गोल्ड मेडल हासिल करेंगा। आपको बता दे कि रवि के सिल्वर मेडल जीतने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी रवी दहिया को 4 करोड़ रूपए नकद, वन क्लास नौकरी व हुडा में कहीं भी 50 प्रतिशत की छूट पर प्लाट देने की घोषणा के साथ-साथ, रवि के गांव के लिए भी एक खास घोषणा की है। सी.एम. ने कहा है कि गांव नाहरी में रैसलिंग का इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा, जिससे नाहरी व आसपास के गांवों के बालक वहां कुश्ती का अभ्यास कर सके और खुद की प्रतिभा को तराश सके। बरहाल रवि के घर पर लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में राई से विधायक मोहन लाल बडौली भी रवि के घर पहुंचे। जहां विधायक ने रवि और उसके पूरे परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रकट की। इसके साथ ही विधायक ने हरियाणा सरकार का भी आभार व्यक्त किया। फिलहाल अब सभी को रवि के घर लौटने का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि हर कोई रवि के स्वागत में तमाम तरह की तैयारियां किए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *