July 5, 2024

Tokyo Olympic: मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में हारी लवलिना, टूट गई भारत की आस

0

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

टोक्यो ओलंपिक में बुधवार को भारत को एक और झटका लगा है। दरअसल भारतीय मुक्केबाज लवलिना बॉक्सिंग के 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियन बुसेनाज सुरमेली से हार चुकी है। अगर लवलिना इस मैच के दौरान सुरमेली को हरा देती तो भारत के लिए बॉक्सिंग में इतिहास रच देती, क्योंकि आज तक ओलंपिक बॉक्सिंग के फाइनल में भारत का कोई भी खिलाड़ी नहीं पहुंचा है। ऐसे में अगर लवलिना इस जीत को पक्की कर लेती तो भारत की पहली ओलंपिक बॉक्सिंग खिलाड़ी होती जो फाइनल में पहुंच तक पहुंच पाती लेकिन कहते हैं ना जो कुदरत को मंजूर होता है उसे कोई नहीं टाल सकता। बरहाल लवलिना को सेमीफाइनल के इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि इससे पहले अब तक साल 2008 में बॉक्सर विजेंदर सिंह और साल 2012 में एमसी मेरीकॉम नेवी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि उसके बाद वो भी फाइनल तक नहीं पहुंच सके थे। आपको बताने की लवली ना की हाइट 5 फुट 9.7 इंच है। ऐसे में लवलिना अक्सर अपनी इस हाइट का फायदा उठाती थी। लेकिन इस बार सुरमेली उनसे 2.8 इंच बड़ी निकली लिहाजा इस मैच के दौरान लवलिना अपनी हाइट का भी फायदा उठाने में नाकामयाब रही। इसके साथ ही बुसेनाज कि मुक्केबाज पंचिंग बेहद आक्रामक है कि उनके आगे अच्छे अच्छों का पसीना छूट जाता है। ऐसे में खिलाड़ी बुसेनाज पर अटैक करने की वजह खुद का बचाव करने में लगे रहते हैं। हालांकि दूसरी तरफ लवलिना का फीट मूवमेंट भी काफी दमदार है। इन सब के बीच एक बड़ी बात ये है कि लवलिना और बुसेनाज के बीच अब तक कोई भी मैच नहीं खेला गया था। शायद यही वजह रही कि लोवलिना अपने प्रतिद्वंदी के अटैक को समझने में नाकामयाब रही, जिसके चलते उन्हें इस हार का सामना भी करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *