October 6, 2024

सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना से हारी महिला हॉकी टीम, ब्रॉन्ज के लिए ब्रिटेन से करना होगा मुकाबला

0

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

ओलिंपिक में महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबला हार गई है। अर्जेंटीना ने भारत को 2-1 से हार दिया है। भारत की ओर से मैच के दूसरे मिनट में ही गुरप्रीत ने इकलौता गोल कर दिया था। हालांकि इसके बाद अर्जेंटीना की कप्तान मारिया नोएल ने दूसरे और तीसरे क्वार्टर में शानदार गोल करते हुए भारतीय टीम पर लीड ली और इसे आखिर तक बनाए रखा। आपको बता दे कि अर्जेंटीना की टीम काउंटर अटैक और दोनों फ्लैंक से हमला करने में बेहद माहिर है। मैच के दौरान उसने ऐसा करके भी दिखाया। अर्जेंटीना को मैच के दौरान 6 पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिसमे सें वो 2 को गोल में कन्वर्ट करने में भी कामयाब रही। इस ओलिंपिक में पूल स्टेज के प्रदर्शन की बात की जाए तो भारत और अर्जेंटीना लगभग बराबरी पर हैं। भारत ने 7, तो वही अर्जेंटीना ने 8 गोल किए थे, लेकिन कम गोल खाने के मामले में अर्जेंटीना की टीम बेहतर रही है। पूल मैचों में भारत ने 14 और अर्जेंटीना ने 8 गोल खाए थे। हालांकि अपने-अपने क्वार्टर फाइनल में दोनों टीमें क्लीन शीट रखने में सफल हुई थीं। वही कई लोगों का कहना है कि भारतीय डिफेंस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जैसा प्रदर्शन किया था, अगर वह दोहरा देती तो फाइनल में एंट्री लगभग पक्की हो जाती। लेकिन ऐसा नही हो सका। इस मैच के दौरान सविता पुनिया का भी जादू काम नही आया। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया ने बहुत बड़ा रोल प्ले किया था। उन्होंने मैच में नौ बार गोल नहीं होने नहीं दिये थे। फिलहाल भारत की मेडल की उम्मीद अभी टूटी नहीं है। ब्रॉन्ज के लिए टीम ब्रिटेन से मुकाबला करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *