April 11, 2025

देश में कोरोना: रोजाना घट-बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े, पिछले 24 घंटे में 30029 नए केस आए सामने, 420 लोगों की हुई मौत

0
Corona latest update news

नेशनल डेस्क

देश में कोरोना का ग्राफ दिन-प्रतिदिन घटता और बढ़ता दिख रहा है। किसी दिन संक्रमण मामले अधिक आ रहे है तो किसी दिन मामलों में गिरावट देखी जा रही है। इन सबके बीच देश में पिछले 6 दिन से कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही थी, रोजाना संक्रमण मामले 40 हजार के पार जा रहे थे, हालांकि मंगलवार को इन संक्रमण आंकड़ों में ब्रेक लग गई। जिसके बाद देश में पिछले 24 घंटे में 30029 नए मामले सामने आए, तो वही 39020 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हो गए। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 420 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना के कुल आंकड़े

देश में कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 17 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। वही 3 करोड़ 8 लाख मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हुए है। देश में अब तक कोरोना से कुल 4 लाख 25 हजार मौतें भी हो चुकी है। जिसके बाद देश में अब कुल 3 लाख 98 हजार मरीजों का उपचार जारी है।

इन राज्यों के कोरोना का प्रकोप जारी

केरल में कोरोना संक्रमण का भयंकर प्रकोप जारी है। यहां पिछले 6 दिनों से लगातार 20 हजार से ऊपर संक्रमित मामले सामने आ रहे थे। जिसके चलते कुल आंकड़ों में भी भारी वृद्धि देखी जा रही थी। हालांकि अब केरल में भी पिछले 24घंटे में भीतर नए संक्रमण आंकड़ों में गिरावट देखी गई है। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 13984 नए केस दर्ज किए है। इसके अलावा झारखंड, गोवा, पुडुचेरी, हिमाचल प्रदेश में अभी भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *