बिकरू कांड: शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा की बेटी पुलिस डिपार्टमेंट में OSD पद पर नियुक्त
लखनऊ ब्यूरो
विकास दुबे और बिकरू कांड तो आपको याद ही होगा, जिसमें कई पुलिसवालों समेत सीओ देवेंद्र मिश्रा की मौत हो गई थी। ऐसे में अब देवेंद्र मिश्रा की बेटी वैष्णवी को यूपी पुलिस डिपार्टमेंट में ओएसडी पद पर नियुक्त किया गया है। वैष्णवी का चयन मृतक आश्रित कोटे से किया गया है। वहीं दूसरी तरफ वैष्णवी के पुलिस डिपार्टमेंट में भर्ती होते और वर्दी पहनते हैं पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के घर पर आज भी लगी है उनके नाम की नेम प्लेट
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के महाराणा प्रताप चौक से होते हुए पुलिस लाइन की तरफ जाने वाली सड़क के बीच शहीद सीईओ देवेंद्र मिश्रा का घर है। उस घर पर आज भी देवेंद्र मिश्रा के नाम की नेम प्लेट लगी हुई है। ऐसे में उनकी बड़ी बेटी वैष्णवी ने नीट का एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट को ज्वाइन किया है। वही वैष्णवी ने बताया कि पापा जितनी ईमानदारी से पुलिस विभाग के लिए काम करते थे। उतनी ही इमानदारी से बैठना भी कार्य करेंगी। इसके साथ ही वैष्णवी ने बताया कि पापा चाहते थे कि मैं डॉक्टर बनूं लेकिन पापा के जाने के बाद मैंने पुलिस विभाग में ही भर्ती होने की ठानी थी। फिलहाल मैंने ओएसडी पद संभाल लिया है।