December 6, 2024

पेगासस जासूसी मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

0
supreme court hearing on pegasus snooping case

नई दिल्ली : मानसून सत्र के दौरान पिछले कुछ दिनों से लोकसभा और राज्यसभा दोनों में विपक्षी दलों द्वारा पेगासस जासूसी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा रहा है। ऐसे में सभी विपक्षी दल पेगासस जासूसी मुद्दे की जांच सुप्रीम कोर्ट से करवाना चाहते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ पत्रकार एन राम द्वारा भी पेगासस जासूसी मुद्दे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। पत्रकार एन राम ने अपनी याचिका में लिखा है कि सरकारी एजेंसियों ने अपने फायदे के लिए देश के जज पत्रकार और नेताओं की जासूसी की है। तो वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने शुक्रवार को एन राम की याचिका को जस्टिस रमना के सामने पेश किया। फिलहाल चीफ जस्टिस इस मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गए हैं। अगले हफ्ते केस की सुनवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि कि निजी वेबसाइट द्वारा देश के कई बड़े लोगों के फोन टैपिंग की बात कही गई थी। जिसके बाद सड़क से लेकर संसद तक पेगासस जासूसी का मुद्दा गूंजने लगा था। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दल लगातार विकास के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार की तरफ से पेगासस जासूसी से जुड़ी सभी बातों को सिरे से खारिज किया गया है। बरहाल सुप्रीम कोर्ट पेगासस जासूसी मामले में सुनवाई के लिए तैयार हो चुका है, और इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *