भारत-चीन के बीच 12वीं कोर कमांडर स्तर की बैठक आज
नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
भारत और चीन के बीच लद्दाख की गतिविधियों को लेकर शनिवार सुबह लगभग 10.30 बजे, 12वीं कोर कमांडर स्तर की बैठक की जाएगी। ये बैठक (LAC) के चीनी मोल्दो में होगी। जानकारी के अनुसार भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा हाइट्स के इलाकों के अलगाव पर चर्चा होगी। वही भारत इस डी-एस्केलेशन के लिए तभी सहमत होगा जब दोनो तरफ से सैनिकों की संख्या बराबर होगी, और किसी भी तरह से सुरक्षा में कमी नही होगी। आपको बता दे कि दोनों देश लगभग पिछले एक साल से सैन्य गतिरोध में लगे हुए थे। हालांकि, दोनों देशो की तरफ से लगातार सैन्य और राजनीतिक स्तरों पर काफी बातचीत की जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ पिछले महीने ही दोनो देश पैंगोंग झील इलाके से हटते हुए, अपने अपने इलाके में पहुंचे थे।
22 जुलाई को विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया था कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 14 जुलाई को दुशांबे में स्टेट काउंसलर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की थी। उस दौरान दोनों नेताओं के बीच इस बात पर सहमति हुई थी कि जल्द से जल्द सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता की जाए, ताकि भारत और चीन के बीच विवादित मुद्दो का समाधान” निकल सकें। इसके साथ ही प्रवक्ता ने कहा था कि उस दौरान दोनो देशों के बीच ये भी बात हुई थी कि इस बातचीत को लंबा ना खींचा जायें, क्योंकि इससे दोनो देशों कि रिश्तों में कड़वाहट पैदा होगी।