देश में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 44,667 नए केस, 549 लोगों की मौत
नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
देश में कोरोना के नए संक्रमित मामलों ने एक बार फिर जोर पकड़ा है। हालांकि कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बेहद ज्यादा है लिहाजा कुल आंकड़ों में भारी वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कुल 44,667 नए संक्रमित केस दर्ज किए गए, जिसमे सिर्फ केरल राज्य से ही पिछले तीन दिनों के 66,249 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है। जबकि 24 घंटे के दौरान यहां 22 हजार 64 संक्रमित मरीजों की संख्या दर्ज की गई है। आपको बता दें की देश में अभी भी कई राज्य ऐसे है जहां कोरोना के चलते लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। बरहाल पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 42107 लोग स्वस्थ हो चुके है। इसके अलावा 549 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना के कुल आंकड़े
देश में कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 15 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। जबकि 3 करोड़ 7 लाख मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हुए है। देश में अब तक कोरोना से मारने वालों की संख्या 4 लाख 23 हजार पहुंच चुकी है। जिसके बाद देश में अब कुल 3 लाख 99 हजार मरीजों का उपचार जारी है।