देश में कोरोना: 24 घंटे में 43,159 नए कोरोना केस, 640 मरीजों की मौत

नई दिल्ली ब्यूरो
देश में कोरोना का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कभी आंकड़ों में भारी गिरावट देखने को मिलती है, तो कभी आंकड़ों में वृद्धि, 2.5 महीने बाद एक बार फिर 24 घंटे के दरमियान आंकड़ों में भारी वृद्धि देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में देश में 43,159 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। हालांकि इस दौरान 38,525 मरीज स्वस्थ भी हुए है। पिछले 24 घंटे में 640 मरीजों ने कोरोना से जूझते हुए दम भी तोड़ दिया है।
देश में कोरोना के आंकड़े
देश में कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 15 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। वहीं 3 करोड़ 6 लाख मरीज स्वस्थ भी हुए है। देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 22 हजार मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद देश में अब कुल 3 लाख 97 हजार मरीजों का उपचार जारी है।
लोगों की लापरवाही, फिर न लगवाएं लॉकडाउन
देश में जिस तरह से वैज्ञानिक कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार चेतावनी जारी कर रहे है, बावजूद इसके देश का आमजन लापरवाही बरते हुए है। आमजन की इस लापरवाही को देख, कही ऐसा ना हो की देश की सभी राज्य सरकारों को फिर से लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़े, इसलिए दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी।