July 5, 2024

धनबाद ADJ की ‘हत्या’: ऑटो चालक समेत 3 लोग गिरफ्तार; मामले में HC ने स्वत: लिया संज्ञान

0

रांची: धनबाद के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजी) उत्तम आनंद की मौत मामले मे पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर ऑटो चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आनंद की मौत मामले में पुलिस को हत्या का शक नजर आ रहा था। जिसके बाद पुलिस ने हादसे वाली जगह के पास लगे सीसीटीवी को खंगाला तो पुलिस का शक और भी ज्यादा गहरा हो गया। दरअसल सीसीटीवी में पुलिस ने देखा की एक ऑटो कुछ दूर तक सड़क से गुजर रहा था। जैसे ही आनंद ऑटो से आगे निकले तभी ऑटो चालक ने उनमें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, और मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर चालक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उन तीनों से पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार बुधवार को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश उत्तम आनंद अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। उस दौरान एक ऑटो ने उन्हे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसके बाद राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

वही दूसरी तरफ आनंद के साथ घटी घटना के बाद देश के जजों में भी आक्रोश है। इसी को देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने जिला जज की मौत पर स्वत: संज्ञान लिया है। HC के सीजे ने गुरूवार सुबह मामले की सुनवाई के लिए संबंधित पुलिस और जिला अधिकारियों को बुलाया। वहीं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए इसे न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर खुला हमला बताया। इसके साथ ही विकास ने शीर्ष अदालत से मामले में स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया। हालांकि इस मामले में सीजेआई नुथलापति वेंकट रमना ने ‘हस्तक्षेप’ करने से मना कर दिया, लेकिन CJI ने कहा कि उन्होंने झारखंड HC के मुख्य न्यायाधीश से बात की है। CJI ने कहा, HC ने पुलिस और जिला अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। वे आज इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *