सोनिया गांधी से ममता ने की मुलाकात, पेगासस समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पांच दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान वो लगातार दिल्ली के नेताओं से मुलाकात कर रही है। इसी कड़ी में ममता ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की, उसके बाद ममता ने इस मुलाकात को बेहद सकरात्मक मुलाकात बताया। ममता ने कहा कि आगामी दिनों में दोनों पार्टीयों के बीच नजदीकी और बढ़ सकत है। ममता और सोनिया की मुलाकात के दौरान वहां राहुल गांधी भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार ममता और सोनिया के बीच मॉनसून सत्र, पेगासस, किसान बिल और आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की गई है।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में TMC की शानदार जीत के बाद ममता और सोनिया की ये पहली मुलाकात थी। हालांकि सोनिया की मुलाकात से एक दिन पहले यानि मंगलवार को ममता देश के पीएम मोदी से भी मिली थी।