April 11, 2025

कर्नाटक: बसवराज बोम्मई ने ली सीएम पद की शपथ, बाढ़ और कोरोना से निपटने की हर संभव कोशिश करेगी सरकार

0
Basavaraj Bommai takes oath as new karnataka cm

कर्नाटक: बसवराज सोमप्पा बोम्मई ने बुधवार को कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान उन्होनें कहा कि वे सबसे पहले कैबिनेट के साथ बैठक करेंगे और राज्य व मंत्रियों की समस्या सुनेंगे। उसके बाद राज्य के अधिकारियों के साथ राज्य में कोरोना और बाढ़ से हुए नुकसान की समीक्षा बैठक की जाएगी, ताकि राज्य को सुचारू रूप से प्रगति की और ले जाया जा सकें। इसके साथ ही बोम्मई ने कोरोना काल के दौरान और बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने की बात कही। सीएम ने कहा कि वे COVID या बाढ़ से हुए नुकासान में पड़े लोगों को राहत देने के लिए दिन-रात काम करेंगे और आगामी दिनों में राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सभी कदम उठायेंगे।

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं, महिलाओं, गरीबों और दलित समुदायों के कल्याण के लिए हरपल-हर समय काम करेगी। इसके साथ ही बोम्मई ने बीएस येदियुरप्पा की तारीफ करते हुए कहा कि, जिस तरह से बाढ़ और कोरोना ने राज्य में तबाही के हालात पैदा किए थे। ऐसे में भी येदियुरप्पा ने राज्य की स्थिती को संभाले रखा और राज्य में किसी भी तरह की कोई भी समस्या नही होने दी। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि इन हालातों में भी येदियुरप्पा ने राज्य में आर्थिक स्थिती को बेहतर तरह से संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *