बसवराज बोम्मई बने कर्नाटक का नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

कर्नाटक ब्यूरो
कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद मंगलवार को बीजेपी ने नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी। बीजेपी ने बसवराज बोम्मई को कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री घोषित किया है। बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई के दौरान बोम्मई राज्य के गृह मंत्री थे, इन्हें येदियुरप्पा का बेहद करीबी भी बताया जाता है। बरहाल कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का फैसला बेंगलुरु के एक निजी होटल में विधायक दल के समर्थन के बाद हुआ। उस दौरान होटल में पार्टी के कई विधायक समेत केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जी किशन रेड्डी, भाजपा कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह, बी एस येदियुरप्पा और जगदीश शेट्टर शामिल रहे। इन सभी के फैसले और समर्थन के बाद पार्टी ने बसवराज बोम्मई को कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है। हालांकि कर्नाटक के सीएम पद के लिए बी एल संतोष, गृह मंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और अरविंद बेलाड के नाम सबसे आगे चल रहे थे। ऐसे में मंगलवार देर शाम को कर्नाटक को प्रदेश का बसवराज बोम्मई के रूप में नया सीएम मिल गया।