केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मांगा ऑक्सीजन कमी से होने वाली मौतों का आकड़ा

नई दिल्ली: देश में केंद्र द्वारा ऑक्सीजन की कमी से मौत नही होने वाले बयान के बाद काफी किरकिरी हो रही थी। जिसके बाद मंगलवाल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण होने वाली मौतों के आकड़ो की मांग की गई है। केंद्र ने कहा कि सभी लोग उन्हें मौत के आकड़े पेश करें ताकि वो सदन में इस बात पर भी खुलकर चर्चा कर सकें।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले MoS स्वास्थ्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्यसभा में बयान दिया था। जिसमें उन्होने कहा था कि देश में एक भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नही हुई है। जिसके बाद देश में ना सिर्फ राजनीतिक दलों ने सरकारों को घेरना शुरू किया था, और जमकर अलोचना की थी। जिसके बाद अब केंद्र की तरफ से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को खत लिखकर मौत के आकड़ो की मांग की गई है। खबर ये भी है कि केंद्र अब इन मौतों के आकड़ो को संसद सत्र खत्म होने से पहले ही देश के बीच पेश करना चाहती है।