समर्थक की मौत पर येदियुरप्पा ने किया ट्वीट, मृतक परिजन के प्रति जताई संवेदना

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो
मंगलवार को कर्नाटक से पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट करते हुए दुख प्रकट किया। दरअसल सोमवार को बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे देने के बाद उनके 35 वर्षीय एक समर्थक ने खुदकुशी कर ली थी। जिसपर येदियुरप्पा ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए अपने समर्थक के प्रति गहरा दुख प्रकट किया और मृतक परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
येदियुरप्पा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘मैं इस खबर से आहत हूं कि मेरे इस्तीफे के कारण रवि ने अपनी जान दे दी। राजनीति में उतार-चढ़ाव आना आम बात है, लेकिन ऐसे में जान दे देना बेहद दुखद है। इसके आगे येदियुरप्पा ने लिखा कि परिवार के इस नुकसान की भरपाई नही की जा सकती।
आपको बता दें कि सोमवार को कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने अपनी सरकार के दो साल पूरे होते ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने “स्वेच्छा से” पद छोड़ा है। इसके साथ ही वो राज्य की राजनीति में सक्रिय बने रहेंगे। जिसके बाद कार्नाटक के चामराजनगर जिले के रहने वाले 35 वर्षीय रवि ने येदियुरप्पा के इस्तीफे से आहात होकर खुदकुशी कर ली थी।