July 5, 2024

नेशनल डेस्क

देश में कोरोना के समाप्त होते आंकड़े अंतिम चरण पर है। हालांकि कई राज्य ऐसे है जहां कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है, लिहाजा कोरोना खत्म होते आंकड़ों के आखिरी पढ़ाव पर रुका हुआ है। फिलहाल पिछले 24 घंटे के अनुसार देश में 38176 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। इस दौरान 35945 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए है। जबकि 411 लोगों की कोरोना से जूझते हुए मौत हो गई।

देश में कोरोना के कुल आंकड़े

देश कोरोना से अब तक कुल संक्रमित 3 करोड़ 14 लाख मरीज हो चुके है। वहीं कोरोना से अब तक 3 करोड़ 5 लाख लोग स्वस्थ भी हुए है। देश में कोरोना से कुल 4 लाख 20 हजार मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद 4 लाख 4 हजार मरीजों का उपचार जारी है।

इन राज्यों में कोरोना का संक्रमण बरकरार

देश में लगभग 11 राज्य ऐसे है, जहां अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इन राज्यों में रोजाना 500 से ऊपर संक्रमित सामने आ रहे है। ऐसे में कोरोना के आंकड़े भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है। जिनमें केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, असम , मणिपुर, मेघालय, ओडिशा और आंध्र प्रदेश शामिल है।

लापरवाह दिख रहे लोग

एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ अब देश में लोग कोरोना को भूलकर लापरवाह हो चुके है। हर जगह कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लोग ना तो मास्क पहन रहे है, ना ही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर रहे है। जिसका खामियाजा कोरोना की तीसरी लहर के दौरान देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *