देश में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 39,496 नए मरीज, 541 लोगों की मौत

नेशनल डेस्क
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का लगातार इलाज जारी है। ऐसे में पिछले 24 घंटे में 39496 नए संक्रमित मरीज सामने आए है। जबकि इस दौरान 35,124 मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हुए है। हालांकि कोरोना से जूझते हुए 541 मरीजों ने अपनी जान भी गवां दी है। जिसके बाद पिछले 24 घंटे के दौरान 39496 (संक्रमित) – 35124 (स्वस्थ) = 4372 (कुल आंकड़ों में वृद्धि) – 541(मौतें) इसके बाद एक बार फिर कुल आंकड़ों में 3831 मरीजों की बढ़ोतरी हुई है।
देश में कोरोना के आंकड़े
देश में कुल कोरोना से 3 करोड़ 13 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। इस दौरान 3 करोड़ 4 लाख लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए है। वहीं कोरोना से अब तक 4 लाख 20 हजार लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिसके बाद देश में अब कुल 4 लाख 3 हजार मरीजों का उपचार जारी है।