April 12, 2025

महाराष्ट्र: रायगढ़ के बाढ़ पीड़ित इलाको का सीएम उद्धव ने किया निरीक्षण

0
uddhav thackrey in raigad

महाराष्ट्र ब्यूरो

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को रायगढ़ के बाढ़ प्रभावित जिलों का जायजा लिया। दरअसल महाराष्ट्र के कई इलाको में भारी बारिश जारी रहने से अब तक कम से कम 76 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 38 लोग घायल है। खबर तो ये भी है कि इस बारिश में 59 से अधिक लोग लापता हो चुके है। जिनकी फिलहाल तलाश जारी है।

वहीं इस मूसलाधार बारिश से राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी इलाको में काफी जगह भूस्खलन तो कई जगह घर ढह गए हैं। इस बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सतारा, सांगली और कोल्हापुर जिले में हुआ। इस दौरान इन जिलों के कुछ हिस्सों से प्रभावित हुए लगभग 7,000 से अधिक लोगों को बारिश से रेस्क्यू किया गया। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हुई भारी बारिश ने अब तक तीन लोगों की जान ले ली। जबकि बारिश से कार्नाटन में आठ जगहों पर भूस्खलन की खबरें भी सामने आई है और लगभग 9,000 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। फिलहाल इस मूसलाधार बारिश को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सात जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है।

इसके अलावा मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिनों तक भारत के पश्चिमी तट पर भारी बारिश की संभावना जताई है। हालांकि इसके बाद बारिश कम होने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वी और आसपास के मध्य भारत में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज भारी बारिश होने की संभावना है, आईएमडी ने कहा। 25 और 26 जुलाई को इन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *