देश में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 41683 नए केस, 510 लोगों की मौत

नेशनल डेस्क
देश में कोरोना की रफ्तार लगातार कम हो रही है। हालांकि अभी भी कई ऐसे राज्य है जिन्होंने सरकार की चिंता बढ़ा रखी है। जिसमे केरल, महाराष्ट्र समेत कई राज्य शामिल है। देश में पिछले 24 घंटे में 41683 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। इस दौरान 38,793 मरीज स्वस्थ भी हुए है। जबकि 510 मरीजों ने जान गवां दी। फिलहाल केरल समेत कई राज्यों में लगातार संक्रमितों के मामले सामने आ रहे है। जिसके चलते कुल आंकड़ों में भी वृद्धि देखी जा रही है।
देश में कोरोना के कुल आंकड़े
देश में कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 12 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। वही अब तक कुल 3 करोड़ 4 लाख लोग स्वस्थ भी हुए है। फिलहाल देश में अब तक कोरोना से कुल 4 लाख 19 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद देश में अब 4 लाख 3 हजार मरीजों का उपचार जारी है।