देश में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 42114 नए केस, 3998 लोगों की मौत

नेशनल डेस्क
देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 42114 नए मरीज संक्रमित हुए है। जबकि इस दौरान 36857 लोगों ने कोरोना को मात भी दे दी और अपने घर वापस लौट गए। इस दौरान मौत के आंकड़ों में एक दम उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे के 3998 लोगों की मौत के आंकड़े सामने आए है। हालांकि ये मौत के आंकड़े महाराष्ट्र के पोर्टल को अपडेट करने के बाद 3507 पुराने आंकड़ों को जोड़कर 3998 हुए है। आपको बता दें की 38 दिन पहले 3900 के आसपास मौत का आंकड़ा देखा गया था।
देश में कोरोना के कुल आंकड़े
देश में कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 12 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। वही कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 3 लाख लोग स्वस्थ भी हुए है। देश में कोरोना से अब तक कुल 4 लाख 18 हजार लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद देश अब कुल 4 लाख 1 हजार मरीजों का उपचार जारी है।