July 5, 2024

कोरोना के दोनों टीके लगवाने के बाद भी डबल वेरिएंट का शिकार हुई महिला डॉक्टर

0

नमन सत्य न्यूज ब्यूरो

देश में एक तरफ लोग कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगाने को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ असम के डिब्रूगढ़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल असम के डिब्रूगढ़ की रहने वाली एक महिला डॉक्टर कोरोनावायरस के दो वेरिएंट से संक्रमित हो गई। हालांकि महिला डॉक्टर ने कोरोनावायरस कि दोनों वैक्सीन के डोज लगवा लिए थे। यह महिला डॉक्टर अल्फा और डेल्टा दोनों वायरस से संक्रमित हो चुकी है। ऐसे में रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर डिब्रूगढ़ की सीनियर साइंटिस्ट डॉक्टर बोरकाकोटी ने बताया कि महिला डॉक्टर डबल इंफेक्शन से पीड़ित है। हालांकि परेशानी की फिलहाल कोई बात नहीं है। डबल इन्फेक्शन होने से जरूरी नहीं कि बीमारी गंभीर ही हो। फिलहाल महिला डॉक्टर का उपचार पिछले 1 महीने से किया जा रहा है। इसके साथ ही डॉक्टर बोरकाकोटी ने बताया कि डबल इन्फेक्शन किसी भी व्यक्ति को एक साथ एक समय पर होता है। ऐसे में एंटीबॉडी बनने में थोड़ा समय लगता है और इस दौरान कभी-कभी बॉडी के अंदर ही दोनों वेरिएंट बहुत ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले किसी व्यक्ति में डबल वेरिएंट का मामला ब्रिटेन ब्राजील समेत कई देशों में देखने को मिला था। फिलहाल इस केस को भारत का पहला केस माना जा रहा है। इस मामले में सीएसआईआर आईजीआईबी के निदेशक डॉ अनुराग अग्रवाल ने बताया कि किसी एक संक्रमण का एक समय पर होना बेहद मामूली बात है, लेकिन दोनों वेरिएंट के एक साथ संक्रमण होने वाले मामले थोड़े चिंताजनक है। फिलहाल अब भारत में भी ऐसे मामले पाये जा रहे हैं। आपको बता दें कि असम में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के शुरुआती दिनों यानी जनवरी और फरवरी के दौरान अधिकतर मामले अल्फा वेरिएंट के सामने आ रहे थे। हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद एकाएक डेल्टा वेरिएंट के केस भी देखने को मिले थे। फिलहाल असम में महिला डॉक्टर में दोनों वैरीअंट के एक साथ संक्रमण की खबर सामने आने के बाद से अब लोग परेशान होने लगे हैं कि आखिरकार कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमण से कैसे बचा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *