देश में कोरोना: पिछले 5 दिनों में मौत का आंकड़ा 500 के आसपास बरकरार, 24 घंटे में 38319 नए संक्रमित आए सामने, 501 लोगों की मौत

नेशनल डेस्क
देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा लगातार बरकरार है। हालांकि इस बीच अच्छी खबर ये की देश में पिछले 5 दिन से मौत के आंकड़े बेहद कम रहे है। पिछले 5 दिनों में मौत के आंकड़े 500 के आसपास सामने आ रहे है। वही पिछले 24 घंटे में 38319 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। जबकि इस दौरान 38521 मरीजों ने कोरोना का मात दे दी और स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए। इस दौरान 501 मरीजों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया।
देश में कोरोना के कुल आंकड़े
देश में कोरोना के कुल आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना से अब तक 3 करोड़ 11 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। जबकि अब तक कुल 3 करोड़ 3 लाख लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए है। वहीं देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 14 हजार मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद देश में अब कुल 4 लाख 16 हजार मरीजों का उपचार जारी है।