टैक्स वसूली पर राहुल गांधी का ट्वीट, लिखा देश की जनता हताश है
नेशनल डेस्क
देश में बढ़ती महंगाई और कोरोनावायरस के प्रकोप ने आमजन को आर्थिक संकट में डाल रखा है। ऐसे में शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने इस बार केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए टैक्स पर सवाल खड़े किए हैं। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि “जनता हताश है क्योंकि देश में टैक्स वसूली का राज है”। राहुल गांधी लगातार देश में बढ़ती महंगाई और कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर हमलावर रहते हैं। इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के लिए नियुक्त की गई वॉलिंटियर्स को संबोधित किया था। उस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि जो लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं वह सभी आर एस एस के कार्यकर्ता हैं। उनको कांग्रेस से डर लगता है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा था जिन लोगों ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन नहीं किया है और उन्हें कांग्रेस से डर नहीं लगता। उन सभी लोगों का पार्टी में स्वागत है