देश में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 38109 मरीज आए सामने, 560 की मौत
नेशनल डेस्क
देश में एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप का काम होना, तो वही दूसरी तरफ तीसरी लहर के खतरे का बरकरार रहना। ऐसे में ना सिर्फ सरकार की चिंता बढ़ी है, बल्कि आमजन का भी जीना बेहाल है। फिलहाल पिछले 24 घंटे में देश में 38109 नए संक्रमित मरीज सामने आए है। पिछले 8 दिनों से संक्रमित के आंकड़े 45 हजार से कम सामने आ रहे है। हालांकि इस 24 घंटे के दौरान 43869 मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हुए है। जबकि कोरोना से जूझते हुए 560 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
देश में कोरोना के कुल आंकड़े
देश में कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 10 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। जबकि 3 करोड़ 2 लाख लोग देश में अब तक कोरोना से स्वस्थ भी हुए है। हालांकि देश में अब तक कोरोना से जूझते हुए 4 लाख 3 हजार लोगों ने दम तोड़ दिया। फिलहाल देश में अब कुल कोरोना से संक्रमित 4 लाख 18 हजार मरीजों का उपचार जारी है।