महाराष्ट्र: प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की 4.20 करोड़ की संपत्ति को किया कुर्क

नेशनल डेस्क
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और उनके परिवार के नाम शामिल लगभग 4 करोड़ 20 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क कर लिया। ईडी के अनुसार मुंबई के वर्ली स्थित देशमुख के एक फ्लैट को कुर्क किया गया। जिसकी कीमत लगभग 1.54 करोड़ है। दूसरी प्रॉपर्टी महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के उरण धूतम गांव स्थित बुक वैल्यू को कुर्क किया गया। जिसकी कीमत लगभग 2.67 करोड रुपए के आसपास है। इसके साथ ही एजेंसी ने बताया कि जांच में पता चला है कि देशमुख जब महाराष्ट्र के गृहमंत्री थे। तब उन्होंने सचिन वाजे के माध्यम से कई आर्केस्ट्रा बार मालिकों से लगभग 4.70 करोड रुपए की वसूली की थी। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार देशमुख के परिवार ने लगभग 4.18 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी श्री साईं शिक्षण संस्था ट्रस्ट के नाम पर दिखाकर छुपाने की कोशिश की थी। वहीं जांच में प्रवर्तन निदेशालय ने पाया कि अनिल देशमुख ने मुंबई वर्ली स्थित फ्लैट को साल 2004 में खरीदा था। जबकि देशमुख ने इसकी खरीदारी फरवरी 2020 में दिखाई है। यह फ्लैट अनिल देशमुख की पत्नी के नाम पर दर्ज है। ईडी ने बताया कि देशमुख ने अपना 50% शेयर प्रीमियर पोर्ट लिंक प्राइवेट लिमिटेड में लगा रखा है। जिसकी कीमत लगभग 5.34 करोड़ रुपए के आसपास है। जबकि देशमुख ने इस प्राइवेट लिमिटेड में अपना शेयर केवल 17.95 लाख रुपए ही दिखाया है। आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय पहले ही अनिल देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर चुकी है।