देश में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 39068 नए मरीज आए सामने, 544 लोगों की मौत

नेशनल डेस्क
देश में एक तरफ कोरोना के आंकड़ो में लगातार कमी देखी जा रही है। वही दूसरी तरफ गुरुवार को WHO ने सभी देशों के लिए तीसरी लहर का अलार्म बजाकर अलर्ट होने के संदेश दिए है। WHO का कहना है की देश में कोरोना की तीसरी लहर ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। लिहाजा सभी देश की सरकारें और नागरिक सतर्क हो जाए। फिलहाल देश में पिछले 24 घंटे में 39,068 नए मरीज सामने आए, इस दौरान 39,837 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो गए। जबकि 544 मरीजों ने कोरोना से जूझते हुए दम तोड़ दिया। मरीजों की इतनी कम मौत का आंकड़ा लगभग 3.5 महीने पहले सामने आया था।
देश में कोरोना के कुल आंकड़े
देश में कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 10 लाख मरीज संक्रमित हो चुके है। जबकि कोरोना से 3 करोड़ एक लाख मरीज स्वस्थ भी हुए है। वही देश में कोरोना से अब तक कुल 4 लाख 12 हजार मरीजों की मौतें हो चुकी है। जिसके बाद देश में अब कुल 4 लाख 24 हजार मरीजों का उपचार जारी है।