December 6, 2024

वाराणसी: रुद्राक्ष सेंटर में PM मोदी का संबोधन, भोजपुरी भाषा में लोगों को किया प्रणाम

0
pm modi varanasi

लखनऊ ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी बनारस में 1583 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी लगभग 5 घंटे आज बनारस में रहेंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पीएम मोदी ने काशी की जनता को संबोधित करने से पहले भारत माता की जय और हर हर महादेव बोलते हुए अपना संबोधन शुरू किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में बात करते हुए काशी की जनता से कहा कि “लंबे समय बाद आप सब लोगन से सीधी मुलाकात का अवसर मिलल हो। काशी के सभी लोगन का प्रणाम। हम समस्त लोग के दुख हरे वाले भोले नाथ, माता अन्नपूर्णा के चरणों में शीश झुकावत अही”। इसके बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण में यूपी सरकार की जमकर तारीफ की और वाराणसी में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ने का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने हर घर जल पर फोकस होने की भी बात कही।

कोरोना पर बोले PM

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस की लहर के दौरान जिस तरह से उत्तर प्रदेश और बनारस की जनता ने अपने आप को संभाले रखा, वह बेहद काबिले तारीफ था। पीएम मोदी ने कहा साफ-सफाई और स्वास्थ्य से जुड़ा मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर बनारस में तैयार हो रहा है। जो कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ने में बेहद मददगार साबित होगा। पीएम मोदी ने कहा कि काशी की मां गंगा की स्वच्छता और शुद्धता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए हमारी सरकार सभी महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *