April 18, 2025

पंजाब: सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बनने की खबर से मुख्यमंत्री कैप्टन नाराज

0
navjot siddhu and amrinder

पंजाब ब्यूरो

पंजाब कांग्रेस में लगातार खींचतान देखने को मिल रही है। हाल ही में कांग्रेस से नाराज चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था। जिसके बाद कांग्रेस खेमे में भूचाल मच गया था। सिद्धू की नाराजगी के बाद कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का मन बनाया था। ऐसे में अब खबर यह सामने आ रही है कि सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अब पार्टी के फैसले से नाराज हो चुके हैं। हालांकि हाल ही में दोनों लगातार यह बयान दे रहे थे कि जो आलाकमान तय करेगा वह दोनों को मंजूर होगा। जिसके बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने सिद्धू और अमरिंदर के बीच चल रहे मतभेद को खत्म होने के संकेत दिए थे। हरीश रावत ने कहा था कि दोनों पार्टी आलाकमान के फैसले को मानने को तैयार हैं। बरहाल अब जब नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बनने की खबर सामने आ रही है। तब यह माना जा रहा है कि सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के फैसले से अब पंजाब के मुख्यमंत्री नाराज हो चुके हैं। आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस पार्टी में काफी दिन से खींचतान जारी है। जिसको लेकर कई बार प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी ने खुद पंजाब के नेताओं से मुलाकात की ताकि पंजाब में सब कुछ ठीक हो सके। लेकिन पंजाब में कांग्रेस पार्टी के अंदर नाराजगी और खींचतान का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *