December 6, 2024

दिल्ली: झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, लोगों को गर्मी से मिली राहत

0
rain in delhi

नेशनल डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली के मौसम ने बुधवार को करवट ली है। दरअसल दिल्ली में पिछले कुछ दिनों ने लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर बीच बीच में कई बार मौसम वैज्ञानिक भी बारिश की भविष्यवाणी कर रहे थे। हालांकि हर बार उनकी ये भविष्यवाणी खाली जा रही थी, क्योंकि मौसम अपना करवट बदलने को तैयार नहीं था। ऐसे में लोग चिलचिलाती गर्मी का सामना कर रहे है। फिलहाल बुधवार को दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

16 दिन बाद देर से दिल्ली पहुंचा मानसून

यूं तो हर साल मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता था, लेकिन इस बार मानसून 16 दिन की देरी से दिल्ली पहुंचा है। जिसके चलते लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था।

अगले 2-3 दिन दिल्ली में बूंदा बांदी के आसार

दिल्ली में मंगलवार को हुई बारिश के बाद बुधवार(आज) भी मौसम ने एकाएक करवट ली । जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकी। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में अगले दो-तीन दिन तक हल्की बूंदाबांदी होने के आसार जताए हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 16 जुलाई तक दिल्ली एनसीआर समेत उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *