संसदीय रक्षा कमेटी बैठक से राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने किया वॉकआउट, LAC पर करना चाहते थे चर्चा

नेशनल डेस्क
बुधवार को संसदीय रक्षा कमेटी की बैठक के दौरान राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस सांसद ने बैठक से वॉकआउट कर दिया। दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेता संसदीय रक्षा कमेटी की बैठक के दौरान लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर बात करना चाहते थे। जिसको लेकर राहुल गांधी ने बैठक के दौरान इस चर्चा पर बात करने की मांग भी की थी। हालांकि कमेटी के अध्यक्ष ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया। जिसके बाद राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेता संसदीय रक्षा कमेटी की बैठक से बाहर आ गए। राहुल गांधी का कहना था कि वह डोकलाम समेत बॉर्डर के दूसरे मुद्दे पर चर्चा करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ लिहाजा राहुल गांधी को बैठक से बाहर जाना पड़ा।