PM मोदी का वाराणसी दौरा कल, करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, ट्वीट कर दी जानकारी

नेशनल डेस्क
गुरुवार को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान करोड़ों की लागत से तैयार की गई कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने बुधवार को 5 ट्वीट किए। जिसमें पीएम मोदी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि वह 15 जुलाई को काशी में करोड़ों रुपए से तैयार किए गए कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके आगे पीएम ने कहा कि वाराणसी पर 1500 करोड़ की लागत से तैयार इस परियोजना से ना सिर्फ काशी के लोगों को इसका लाभ मिलेगा बल्कि पूरे पूर्वांचलवासियों का इस परियोजना से कई रास्ते खुलेंगे। इसके कुछ देर बाद पीएम योगी ने दूसरा ट्वीट किया। जिसमें पीएम मोदी ने लिखा कि पिछले कुछ सालों में केंद्र और यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर काम किये। इसी कड़ी में गुरुवार को एक बार फिर पीएम मोदी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में 100 बेड के एमसीएच विंग का भी उद्घाटन करेंगे। इस 100 बेड के एमसीएच विंग के खुलने से काशी और उसके आसपास के जिलों को मजबूत स्वास्थ्य सेवा बेहद आसानी से मिल सकेगी। पीएम मोदी इतने पर भी नहीं रुके इसके बाद पीएम मोदी ने अपना तीसरा ट्वीट किया जिसमें पीएम ने बताया कि वह काशी में तीन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए बताया कि पहला उद्घाटन मल्टी लेवल पार्किंग का किया जाएगा। उसके बाद पर्यटन विकास के लिए रो-रो वेसल्स का उद्घाटन किया जाएगा और बाद में वाराणसी और गाजीपुर को जोड़ने वाले हाईवे की 3 लेन की फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी ने अपने चौथी ट्वीट में लिखा कि हमारा उद्देश्य है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए काशी के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करें। इसलिए काशी में सिपेट, जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण परियोजना और करखियां में आम के साथ-साथ सब्जियों के पैकिंग हाउस का भी निर्माण किया जा रहा है। ताकि आने वाली पीढ़ी को इसका सीधा लाभ मिल सके। इसके बाद पीएम ने अपने पांचवें ट्वीट में बताया कि वाराणसी में जापानी सहायता से इन सभी परियोजनाओं को विकसित किया जा रहा है। इसे आगामी दिनों में वाराणसी को अधिक से अधिक पर्यटक मिलेंगे और इसका सीधा लाभ आसपास के व्यापारियों को भी मिलेगा।