देश में कोरोना: राष्ट्रीय स्तर पर दिखने लगा कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, पिछले 24 घंटे में 40,215 नए मरीज आए सामने, 623 की मौत
नेशनल डेस्क
देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा राष्ट्रीय स्तर पर दिखने लगा है। जिसको देखते हुए मंगलवार को एक बार फिर केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के लोगों को कोरोना से बचने के लिए आगाह किया है। बेरहाल, देश में पिछले 24 घंटे के 40,215 नए कोरोना मरीज संक्रमित हुए है। जबकि इस दौरान हैरान करने वाली बात ये है की इनमे 14,539 संक्रमित केवल केरल राज्य से सामने आए है। वही पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 42,338 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए। तो वहीं 623 लोगों की मौत हो गई।
देश में कोरोना के कुल आंकड़े
देश में कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 9 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। जिसमे से 3 करोड़ लोग कोरोना से स्वस्थ हो गए। देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 11 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद देश में अब कुल 4 लाख 24 हजार मरीजों का उपचार जारी है।