December 6, 2024

वाराणसी: 15 जुलाई को कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे PM मोदी, जिले के अधिकारी संग करेंगे कोविड की समीक्षा बैठक

0
pm modi varanasi tour

नेशनल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। जानकारी के अनुसार 15 जुलाई की सुबह लगभग 11 बजे के आसपास पीएम मोदी वाराणसी पहुंचेंगे। उस दौरान पीएम मोदी बीएचयू में सो बेड वाले एमसीएच विंग का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी गोदौलिया स्थित मल्टी लेवल पार्किंग का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी द्वारा गंगा नदी पर पर्यटन विकास के लिए रो रो वेसल और वाराणसी से गाजीपुर तक होने वाले राजमार्ग पर होने वाले 3 लेन फ्लाई ओवर ब्रिज समेत कई अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा। इस परियोजना की लागत लगभग 744 करोड रुपए की बताई जा रही है। जिसका शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इन सबके अलावा प्रधानमंत्री मोदी लगभग 839 करोड रुपए की परियोजना और सार्वजनिक कार्यों का शिलान्यास करेंगे। जिसमें सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट शामिल है। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत 143 गांव की परियोजना का भी शिलान्यास पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा।

इन सबके अलावा पीएम मोदी जिले के अधिकारियों के साथ कोबिट को लेकर भी समीक्षा बैठक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *