देश में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 30,818 नए मरीज, 2024 की मौत
नेशनल डेस्क
देश में कोरोना संक्रमितों आंकड़े की रफ्तार भले ही थम गई हो। लेकिन इस बीच मौत के आंकड़े बेहद हैरान करने वाले है, क्योंकि मौत के आंकड़ों के लगातार वृद्धि देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 30,818 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। इस दौरान 48,916 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली। तो वही 24 घंटे के दौरान कोरोना से 2024 लोगों की मौत हो गई।
देश में कोरोना के आंकड़े
देश में कोरोना के कुल आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 9 लाख लोग संक्रमित हो चुके है। जबकि कोरोना से देश में 3 करोड़ लोगों ने जंग जीत ली और स्वस्थ हो गए। वही देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद देश में अब कुल 4 लाख 25 हजार मरीजों का उपचार जारी है।