कोरोना पर 8 राज्यों के साथ मंगलवार सुबह समीक्षा बैठक करेंगे पीएम मोदी

दिल्ली ब्यूरो
देश के उत्तरपूर्वी राज्यों में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए, पीएम मोदी मंगलवार सुबह 11 बजे को 8 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक करने वाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में असम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। दरअसल पिछले कुछ हफ्तों से देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिस को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी अब मंगलवार सुबह 8 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ उत्तरपूर्वी राज्यों में बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए बैठक करेंगे।
आपको बता देंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह पिछले 24 घंटे के दौरान 37,154 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि की थी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 724 लोगों की मृत्यु हो गई। फिलहाल देश में अब कुल कोरोनावायरस संक्रमण के 30874376 लोक संक्रमित हो चुके हैं। वही अब तक कुल 408764 लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण से जुझते हुए मौत हो गई। फिलहाल देश में अब 450899 मरीजों का उपचार जारी है।