फिर बढ़े पट्रोल के दाम, जनता बोली, मोदी है तो मुमकिन है

दिल्ली ब्यूरो
देश में आज एक बार फिर पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे का इजाफा हुआ है। जिसके बाद देश की राजधानी में पेट्रोल अब 101 रूपये के पार जा पहुंचा है। आपको ये भी जानकर हैरानी होगी की पिछले 11 दिन में पेट्रोल की कीमत में 7 बार बढ़ोतरी हुई है। इसले अलावा जनवरी से अब तक पेट्रोल की कीमत में 61 बार बढ़ोतरी हुई है। वहीं सिर्फ 5 बार दाम को घटाया गया है।
कहते है 7 साल में शनिचर भी पीछा छोड़ देता है, लेकिन पिछले 7 साल में शनिचर से भी भारी पड़ रही है महंगाई, जो लगातार बरकरार है। पेट्रोल, दूध, सब्जी और सरसो के तेल से लेकर वो सब चीज महंगी हो चुकी है। जिसे आम आदमी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करता है।
ऐसे में एक नजर अब उन बयानों पर भी डालते है। जब साल 2014 से पहले देश में मोदी सरकार के नेताओं को महंगाई नजर आती है। अब जब देश में सभी चीजों के दाम आसमान छू रहे है तो अब ऐसा लगता है की ये सभी लोग देश छोड़ चुके है। अब इनके लिए देश में महंगाई है ही नही। पहला ट्वीट पीएम नरेंद्र मोदी का देखिए, जिन्होंने साल 2013 और 2014 में महंगाई को लेकर ट्वीट किया था। पीएम मोदी ने 13 जून 2013 को एक ट्वीट किया। जिसमें पीएम ने महंगाई को मुद्दा बनाते हुए लिखा था कि कांग्रेस सरकार लोगों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। इसके बाद पीएम ने अपना दूसरा ट्वीट साल 4/10/2014 को किया था। जिसमें पीएम ने लिखा था कि पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं हो रही है। इसके साथ ही पीएम ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए देश की जनता से ट्वीट करते हुए वादा किया था। जिसमें पीएम ने लिखा था कि “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम देश के सामने आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर देंगे” उस दौरान बीजेपी ने महंगाई के खिलाफ जोर-शोर से हल्ला बोलते हुए अपने इस स्लोगन पर चुनाव लड़ा था। जिसमें बीजेपी का मुख्य एजेंडा था महंगाई। उस दौरान देश के हर चौराहे पर एक ही पोस्टर लगे नजर आते थे। जिसमें लिखा गया था “बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार” इस स्लोगन के सहारे जैसे ही साल 2014 में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी ने देश में सरकार बनाई तब से महगांई ने और भी विकराल रूप धारण कर लिया। उसके बाद से उनका महंगाई वाला स्लोगन भी कहा लुप्त हो गया किसको नही पता। फिलहाल बढ़ती महंगाई पर पीएम साहब ने ऐसे मौन धारण किया है। जैसे पीएम साहब ने देश में महंगाई पर पूरी तरह से लगाम लगा दी हो।
सिलेंडर के बढ़ते दामों पर, सड़को पर दिखती थी स्मृति ईरानी
साल 2014 से पहले यही स्मृति ईरानी बात-बात पर सिलेंडर लेकर दिल्ली की सड़को पर ऐसे धरने पर बैठ जाती थी, मानो सबसे ज्यादा गैस की किल्लत इनके ही घर में हो, तब गैस लगभग 375 रुपए प्रति सिलेंडर के आसपास हुआ करता था। उस वक्त यही स्मृति ईरानी बढ़ती तेल की कीमतो पर लगातार ट्वीट करती थी और उस वक्त की सरकार पर तेल कंपनियों को फायदा दिलाने का आरोप लगाती थी। फिलहाल अब जब देश में सिलेंडर और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे है। तो अब इनको यही महंगाई डायन नही डार्लिंग नजर आ रही है।
फल, दूध, सब्जी, सरसो तेल हुआ महंगा
देश में हाल ही में मदर डेयरी ने भी अपने प्रति लीटर दुध पर 2 रूपये बढ़ाने का ऐलान किया था। वही सरसो के तेल के दाम भी आसमान छू रहे है। बरहाल सब छोड़िये बस इतना याद रखिये मोदी है तो मुमकिन है।