ऑक्सीजन संकट पर PM ने की नए मंत्रिमंडल और अधिकारियों संग बैठक, COVID19 नियमों के उल्लंघन देख नाराज हुए मोदी

दिल्ली ब्यूरो
देश में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए शुक्रवार को पीएम मोदी ने ऑक्सीजन संबंधित उच्च स्तरीय बैठक की, इस दौरान पीएम ने अधिकारियों को आदेश दिये है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जो ऑक्सीजन संकट पैदा हुए थे। वो आगामी दिनों मे ना हो। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले ही ऑक्सीजन पूर्ति करने के हर संभव प्रयास किये जाये। बैठक के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों के समन्वय पर भी बात की गई। इसके साथ ही पीएम ने अपनी नई मंत्रियो की टीम के साथ बात बैठक में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आमजन को लॉकडाउन में छुट मिलने के बाद लगातार लोगों की लापरवाही देखी जा रही है। जो देश के लिये भंयकर खतरे की घंटी साबित हो सकती है। इसके आगे पीएम ने कहा कि पिछले कुछ दिनो में देश के तमाम पर्यटक स्थलों पर भी लोगों की भारी भीड़ देखी गई। उस दौरान पर्यटकों द्वारा भारी संख्या में एकत्रित होकर कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है। हम इसको नजरअंदाज नही कर सकते है। पीएम मोदी ने बैठक के दौरान सभी मंत्रियो से कहा कि हमारा उद्देश्य देश के लोगो मे कोरोना का भय पैदा करना नही है। बल्कि लोगों को कोरोना से निजात दिलाना है। इसके अलावा पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और केरल में बढ़ते कोरोना के मामलों पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकना ही होगा।