सावधान: फिर बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, 24 घंटे में 45,695 नए संक्रमण केस, 44,506 लोग हुए स्वस्थ, 819 मरीजों की मौत
नेशनल डेस्क
देश में एक बार फिर कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में वृद्धि दर्ज की गई है। 24 घंटे के आंकड़ों अनुसार स्वस्थ होने से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 45,695 नए कोरोनावायरस संक्रमण केस दर्ज किए गए जबकि 24 घंटे के दौरान महज 44,506 लोग ही स्वस्थ हो पाए, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण से 819 मरीजों की मौत हो गई।
देश में कोरोनावायरस के कुल आंकड़े
देश में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल आंकड़ों की बात की जाए तो देश में अब तक कुल 3 करोड़ 7 लाख मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जबकि अब तक कुल कोरोनावायरस संक्रमण से 2 करोड़ 98 लाख मरीज स्वस्थ हो गए। इस दौरान अब तक 4 लाख 5 हजार मरीजों ने कोरोनावायरस से जूझते हुए दम तोड़ दिया। जिसके बाद देश में अब कुल 4 लाख 54 हजार मरीजों का उपचार जारी है।